कन्या सुमंगला योजना
कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana – KSY) उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना बेटियों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई है। इस योजना में बच्ची के जन्म से लेकर पढ़ाई पूरी करने तक किस्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है। मुख्य बातें: पात्रता (Eligibility) लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए। एक परिवार में अधिकतम दो बेटियाँ लाभ पा सकती हैं (विशेष परिस्थितियों में तीसरी बेटी भी)। आर्थिक सहायता (Financial Benefit) योजना में कुल ₹15,000 की सहायता 6 चरणों में दी जाती है: जन्म पर – ₹2,000y टीकाकरण (1 वर्ष पर) – ₹1,000 कक्षा 1 में प्रवेश – ₹2,000 कक्षा 6 में प्रवेश – ₹2,000 कक्षा 9 में प्रवेश – ₹3,000 ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/डिग्री कोर्स में प्रवेश – ₹5,000 कैसे मिलेगा लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाता है (DBT – Direct Benefit Transfer)। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन कन्या सुमंगला पोर्टल पर किया जा सकता है: https://mksy.up.gov.in आवेदन के बाद संबंधित विभाग द्वारा सत्यापन किया जाता है। ज़रूरी दस्तावेज़ बच्ची ...