संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फाग और स्मोक में अंतर

चित्र
 क्या अंतर है फॉग और स्मॉग में? • फॉग और स्मॉग में सबसे बड़ा अंतर स्मोक यानी धुँए का होता है। स्मॉग की स्थिति में हवा में धुँआ होता है जिसकी वजह से धुंधलापन आता है। स्मॉग आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक होता है। वैसे विजिबिलिटी फॉग में भी कम होती है लेकिन ये धुँए की वजह से नहीं बल्कि वाटर वेपर की वजह से होती है जोकि ठंडी होकर हवा में जम जाती है। इससे हवा में एक सफेद चादर-सी दिखाई देती है। फॉग और स्मॉग में अंतर देखकर भी बता सकते हैं। स्मॉग की स्थिति में हवा में हल्का कालापन होता है यानि स्मॉग ग्रे कलर का होता है। लेकिन जब सिर्फ कोहरा रहता है तो हवा में ग्रे कलर की नहीं 'वाइट कलर दिखाई देता है। फॉग के लिए कहा जाता है कि यह ज्यादा ऊँचाई तक नहीं होता है जबकि स्मॉग हवा में तैरता रहता है और गैस चेम्बर का काम करता है। स्मॉग की स्थिति में आपको साँस लेने में मुश्किल होती है और कुछ देर में ही गले में खराश, आँखों में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पडता है। कोहरे की स्थिति में ऐसा नहीं होता है, बस आपको सर्दी ज्यादा लगती है।